अनूपपुर : सोशल मीडिया में घूम रहा है शहडोल लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन की फोटो मतदान की गोपनीयता पर खड़े हुए सवाल


अनूपपुर:- अनूपपुर जिले के एक व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया अनूपपुर में मोबाइल नंबर 851 6838572 से एक ईवीएम मशीन की फोटो पोस्ट की गई जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र के सभी दसों उम्मीदवार की फोटो लगी हुई है और उसमें मतदान करते हुए उक्त मशीन की फोटो खींची गई मशीन को देखकर के यह लगता है कि मतदाता ने कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को के सामने पंजे छाप की बटन दवाई और अपने अंगूठे से गोंडवाना गण पार्टी के  आरी छाप  पर रखा हुआ है  उक्त मशीन में एक लाल कलर की लाइट हाथ के पंजे चुनाव चिन्ह के सामने जलती हुई दिख रही है अगर चुनाव करने वाले प्रबंधन की बात की जाए तो मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पीठासीन अधिकारी के अलावा मीडिया कर्मी को भी नहीं इजाजत थी आम मतदाताओं से तो मतदान केंद्र के बाहर ही मतदान कर्मियों द्वारा या सुरक्षा कर्मियों द्वारा मोबाइल रखवा लिया जा रहा था ऐसे में  यह वायरल फोटो कई सवाल खड़े करती है जब हम 8516838572 मोबाइल नंबर पर बात की तो उस लड़के ने अपना नाम बृजेंद्र केवट अनूपपुर का बताया और उसका कहना था कि यह मशीन की फ़ोटो  किसी दूसरे ग्रुप  ग्रुप में आई थी मैंने तो सिर्फ पोस्ट  की है लेकिन किस ग्रुप से यह फोटो उसे मिला यह उसने नहीं बताया हमारे फोन करने के बाद उसने सोशल मीडिया अनूपपुर ग्रुप से युक्त फोटो को डिलीट कर दिया अब यह बड़ा सवाल है कि जब प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारियों को यह स्पेशल ताकिद दी  गई थी कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है तो उक्त फोटो कहां पर खींची गई हालांकि यह पता लगाना काफी कठिन है परंतु मतदान कर्मियों की लापरवाही कहें या नजरअंदाजगी जो ईवीएम मशीन की उक्त फोटो एक खास प्रत्याशी को वोट देते हुए सोशल मीडिया में डालकर एक माहौल बनाने की कोशिश की गई है हम बार-बार उक्त  नंबर पर फोन लगाते रहे लेकिन वह हमारा फोन नहीं उठाया आप जिला निर्वाचन अधिकारी ही इस वायरल फ़ोटो का सच पता कर सकते है